
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आज अपने बांद्रा के घर मे आत्महत्या कर ली है. बिहार स्थित पूर्णिया के निवासी सुशांत ३४ वर्ष के थे. एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से शुर्ख़ियो मे आने वाले अभिनेता सुशांत ने बॉलीवुड मे ‘काय पो छे!’ से कदम रखा था. इस फिल्म में सुशांत मुख्य अभिनेता थे और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी हुई थी.
इसके बाद सुशांत ‘शुद्ध देसी रोमांस’ में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे थे. सुशांत ने धोनी की बायोपिक मे मुख्य किरदार निभाया था.
टीवी जगत मे सुशांत सिंह राजपूत ने ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के डेली सोप में काम शुरू किया था. उनको एक मशहूर अभिनेता की पहचान एकता कपूर के धारावाहिक ‘पवित्र रिश्ता’ से मिली. इसके बाद सुशांत को फिल्में भी मिलने लगीं.
Disturbing news – Actor #SushantSingh Rajput ( 34) commits suicide at his Mumbai house. Police confirms .
— Tabeenah Anjum (@TabeenahAnjum) June 14, 2020
उन्हें आखिरी बार छिछोरे में श्रद्धा कपूर के साथ देखा गया था। यह नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म थी, जो कॉलेज के जीवन और बाद के वर्षों की कुंठाओं से निपटी।
